भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज: गिल और शमी ने बांग्लादेश को दी मात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद शानदार रहा। 20 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी और मोहम्मद शमी की शानदार पांच विकेट की उपलब्धि ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आठ साल बाद लौटे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत ने पहले ही मैच से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी। बांग्लादेश की पारी: शमी का कहर और हridoy की साहसिक लड़ाई मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सौम्या सरकार (0) को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (0) को पवेलियन भेजा, और फिर अक्षर पटेल ने लगातार गेंदों पर तंजिद हसन (8) और मुशफिकुर रहीम (0) को आउट कर बांग्लादेश को 35/5 के स्कोर पर ला दिया। अक्षर हैट्रिक से चूक गए जब रोहित शर्मा ने जाकर अ...