संदेश

america लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी जी ने वाशिंगटन डीसी में अनेक बड़ी हस्तियों से मुलाक़ात की- मस्क, विवेक रामास्वामी सुंदर पिचाई आदि के अतिरिक्त तुलसी गबार्ड जो अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में अहम कार्यपद पर है आदि से भी उन्होंने गर्मजोशी से मुलाक़ात की- तस्वीरें चित्त प्रसन्न करने वाली थीं

चित्र
  मोदी जी ने वाशिंगटन डीसी में अनेक बड़ी हस्तियों से मुलाक़ात की- मस्क, विवेक रामास्वामी सुंदर पिचाई आदि के अतिरिक्त तुलसी गबार्ड जो अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में अहम कार्यपद पर है आदि से भी उन्होंने गर्मजोशी से मुलाक़ात की- तस्वीरें चित्त प्रसन्न करने वाली थीं। महाशय ट्रम्प से श्री मोदी जी की लंबी मुलाक़ात चली- प्रेस कांफ्रेंस आदि भी हुई। अच्छी डिप्लोमेटिक गर्मजोशी से हुई मुलाक़ात में नमस्ते ट्रम्प और हाउडी मोदी जी की स्मृतियाँ ताज़ा हुईं- दोनों राजनेताओं ने अपनी दोस्ती का एक दूसरे को वास्ता दिया। लाइव टीवी पर दोनों को ये वार्तालाप करते देखना सुखद रहा। वैसे अनेक डील्स आदि मुकम्मल हुए हैं किंतु कुछ अहम पहलू हैं जो ध्यान देने लायक़ हैं- पहला- महाशय ट्रम्प जी ने भारत को फ़ौजी संसाधन बेचने ख़ास तौर पर लड़ाकू विमान आदि की बात कही। भारत को अपने माल बेचने पर अमेरिका ने कहीं कोई कोताही नहीं बरती। हालाँकि मोदी जी ने भी कुशलता से काफ़ी कुछ व्यापारिक और राजनीतिक दाँवपेंच खेले- जो आम मीडिया में मिल जाएँगे। दूसरा- मुंबई हमले का साज़िशकर्ता तहव्वुर राना अब भारत लाया जाएगा- ट्रम्प ने इस फ़ैसले प...